उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम जन मुद्दे हल्द्वानी हिल दर्पण

सरकारी जमीन पर बनी कॉलोनी… अब गरजा बुलडोजर, संदेह के घेरे में कई अफसर!

खबर शेयर करें -

हल्द्वानीः अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत कालाढूंगी तहसील प्रशासन ने रविवार को ग्राम पूरनपुर में 17 बीघा (लगभग 1.060 हेक्टेयर) सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यह भूमि रोखड़/बंजर श्रेणी की थी, जिस पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से आवासीय कॉलोनी विकसित की जा रही थी। प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस के बाद अतिक्रमणकारियों ने स्वयं जेसीबी मशीन से निर्माण ढहा दिया, जिसके बाद प्रशासन ने जमीन पर पुनः नियंत्रण स्थापित कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्ते फिर शर्मसार...ससुर ने बहू से किया रेप, बेटे को भी नहीं बख्शा!

राजस्व विभाग की जांच में सामने आया कि ग्राम पूरनपुर, परगना भावर कोटा की खसरा संख्या 78/1 मध्ये में स्थित सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के कॉलोनी बसाई जा रही थी। यहां आरसीसी सड़क भी तैयार कर दी गई थी। चूंकि यह भूमि रोखड़ श्रेणी की है, इसलिए इस पर किसी भी प्रकार का निजी निर्माण कानूनन प्रतिबंधित है।

कालाढूंगी तहसीलदार के निर्देश पर पांच अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर अवैध निर्माण हटाने और अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया था। साथ ही चेतावनी दी गई थी कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन जबरन कार्रवाई करेगा और उससे संबंधित समस्त खर्च की वसूली भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नशा नेटवर्क पर बड़ा प्रहार...पुलिस के जाल में फंसी बड़ी मछली, उगले कई राज

इस कार्रवाई के बाद शिकायतकर्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अवैध कॉलोनी पूर्व एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी और अन्य राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से विकसित की जा रही थी। उन्होंने मांग की है कि इन अधिकारियों के विरुद्ध भी निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की बस पर हमला... मचाई तोड़फोड़, युवकों की गुंडागर्दी से सहमे सैलानी

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर और भी कड़ी नजर रखने की बात कही गई है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में