उत्तराखण्ड खेल देहरादून बागेश्व राष्ट्रीय

केंद्रीय खेल मंत्री से मिले सीएम… देहरादून और अल्मोड़ा के लिए उठाई ये मांग

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में होने वाले आगामी नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से दिल्ली में मुलाकात की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने नेशनल गेम्स के आयोजन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की और खेल मंत्री को राज्य में आयोजित होने वाले खेलों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

सीएम धामी ने इस दौरान राज्य के खेल बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाने के लिए कई अहम पहलुओं पर केंद्रीय खेल मंत्री से चर्चा की। उन्होंने अल्मोड़ा के डीनापानी में एक उच्च स्तरीय खेल केंद्र (हाई एल्टीट्यूट सेंटर) बनाने के लिए धनराशि की स्वीकृति की मांग की, जिससे राज्य के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा मिल सके। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने प्रत्येक विकासखंड स्तर पर बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स हॉल बनाने का प्रस्ताव भी रखा, ताकि अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग ने भरा फर्राटा...अभिभावक पर एफआईआर, बुलेट सीज

मुख्यमंत्री ने देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आइस स्केटिंग रिंग के संचालन की मंजूरी देने की भी अपील की, ताकि यह सुविधा खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हो सके। साथ ही, टिहरी स्थित शिवपुरी में चल रहे साहसिक प्रशिक्षण केंद्र के उन्नयन के लिए भी केंद्रीय सरकार से वित्तीय सहायता की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेल...स्टेडिम पहुंचे सीएम धामी, बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

इसके अतिरिक्त, सीएम धामी ने चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की भूमि पर इण्डोर आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग वॉल के निर्माण के लिए भी केंद्रीय खेल मंत्री से सहायता की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेल... हो गई मैच फिक्सिंग! मेडल भी बेचे, IOA का बड़ा एक्शन

मुख्यमंत्री ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं की स्वीकृति की भी मांग की, जिससे उन्हें अपना प्रदर्शन बेहतर करने के लिए प्रोत्साहन और सुविधाएं मिल सकें।

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मुख्यमंत्री के अनुरोधों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में खेल सुविधाओं के विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी, ताकि राज्य के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में