उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

सीएम की अफसरों को सख्त हिदायत…फाइलों में देरी न हो, निर्णय हों लक्ष्य-आधारित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य में आयोजित दो दिवसीय एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस के समापन के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन समेत सभी आईएएस अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम धामी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोई औपचारिक सभा नहीं है, बल्कि प्रशासन के प्रति उनकी संवेदनशील और आत्मीय भावनाओं को साझा करने का अवसर है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि फाइलों में देरी न हो और सभी निर्णय लक्ष्य-आधारित तथा जन-केंद्रित हों।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी योजना का झांसा… और मिनटों में खाली हुए ग्रामीणों के खाते!

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड ने अपनी 25 वर्षों की यात्रा में कई चुनौतियों का सामना किया है और इन उपलब्धियों में प्रशासनिक तंत्र की कड़ी मेहनत, निष्ठा और दूरदर्शिता का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि कठिन परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट नेतृत्व और संवेदनशील प्रशासनिक क्षमता का परिचय दें। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों का हवाला देते हुए कहा, “यह दशक उत्तराखंड का दशक है” और इस संकल्प को साकार करना राज्य प्रशासन का दायित्व है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा एक्शन....ये दो अफसर सस्पेंड, मचा हड़कंप

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य को निर्णायक और सकारात्मक बदलाव की ओर ले जाने के लिए तेजी और पारदर्शिता के साथ काम किया जाए। हर योजना और निर्णय का प्रभाव जमीनी स्तर पर तत्काल दिखाई दे और सभी प्रक्रियाओं में जवाबदेही सुनिश्चित हो।

यह भी पढ़ें 👉  सचिवालय में बड़ा फेरबदल...एक साथ बदले गए 77 अधिकारी, देखें पूरी लिस्ट

अधिकारियों को उनकी सेवा की मूल भावना याद दिलाते हुए सीएम ने कहा कि आईएएस पद केवल पद या सुरक्षा के लिए नहीं चुना जाता, बल्कि राष्ट्र और समाज के लिए सेवा करने की भावना से। उन्होंने कहा कि लालफीताशाही, शिकायतों की अनदेखी और फाइलों में अनावश्यक देरी से प्रशासन की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसलिए जनता का विश्वास सर्वोपरि होना चाहिए।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में