उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

सीएम धामी का सख्त संदेश… गरीबों को मिलेगा न्याय, वक्फ जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं

खबर शेयर करें -

  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी “गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को मिलेगा” के संदेश के साथ वक्फ संशोधन जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है। गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित वक्फ संशोधन जनजागरण अभियान की प्रदेश कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का उपयोग गरीब, पसमांदा समाज और मुस्लिम महिलाओं के कल्याण के लिए सुनिश्चित करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिना किसी धार्मिक हस्तक्षेप के वक्फ बोर्ड की एक-एक इंच भूमि का सत्यापन किया जाएगा और जहां भी अवैध कब्जे पाए जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वक्फ की खाली कराई गई जमीनों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों और मुस्लिम महिलाओं के लिए आवास बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अंधड़ मचाएगी तबाही...चमकेगी बिजली, जमकर बरसेंगे मेघ, IMD का अलर्ट

कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक संशोधन कानून को गांव-गांव तक ले जाना जरूरी है, ताकि मुस्लिम समाज को भी इस कानून से होने वाले वास्तविक लाभों की जानकारी हो सके। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से समाज में व्यापक जनजागरूकता लाई जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ऐतिहासिक निर्णयों की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। वक्फ संशोधन कानून भी उसी श्रृंखला की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि यह कानून सर्वधर्म समभाव, समरसता, समानता और न्याय की भावना को सशक्त बनाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड... हल्द्वानी के भाई-बहन की जोड़ी ने किया कमाल

धामी ने यह भी जोड़ा कि कश्मीर से धारा 370 हटाना, तीन तलाक की समाप्ति, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण जैसे निर्णयों की तरह, यह कानून भी समाज के कमजोर तबकों को सशक्त बनाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि इससे खासकर मुस्लिम समाज की गरीब, तलाकशुदा, विधवा महिलाएं, अनाथ बच्चे और जरूरतमंद लोग लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि लाखों करोड़ की वक्फ संपत्तियां होते हुए भी पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी उनका लाभ गरीबों तक पहुंचाने की कोशिश नहीं की। अब भाजपा सरकार इस संपत्ति का सही उपयोग सुनिश्चित करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  'मंदिर मेरे नाम का है'!... अभिनेत्री के दावे पर बवाल, धार्मिक संगठनों में आक्रोश

धामी ने बताया कि उत्तराखंड में लगभग 5700 वक्फ संपत्तियां दर्ज हैं, जिनका सत्यापन कर पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC), धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगारोधी कानून पहले ही लागू किए जा चुके हैं और अब वक्फ संशोधन कानून को भी कड़ाई से लागू किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, वक्फ संशोधन केंद्रीय समिति के सदस्य दुष्यंत गौतम सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में