उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड पुलिस के लिए ऐतिहासिक दिन… सीएम धामी की चार बड़ी घोषणाएं

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस कार्मिकों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस खास मौके पर राज्य पुलिस के सभी कार्मिकों को विशेष रजत जयंती पदक से सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित रैतिक परेड कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने चार महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए पुलिस बल को और सशक्त करने की दिशा में कई अहम कदमों का ऐलान किया। जिनमें विशेष पदक के अलावा पुलिस कल्याण और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार से जुड़े निर्णय शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पटाखों ने बढ़ाया पारा!...झगड़े ने पकड़ा तूल, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा संकट

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पुलिस बल को आवासीय भवन निर्माण के लिए तीन वर्षों तक 100 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी। इसके साथ ही एसडीआरएफ के लिए पांच नए बैरिकों का निर्माण कराया जाएगा। पुलिस कल्याण नीति के अंतर्गत आवंटित राशि को बढ़ाकर 2.5 करोड़ से 4.5 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  'हर कण शिवमय है'...बदरी-केदार पहुंचे राज्यपाल, तीर्थ पुरोहितों से की आत्मीय भेंट

कार्यक्रम के दौरान पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया, जो हर साल 21 अक्टूबर को 1959 में लद्दाख में चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए 10 सीआरपीएफ जवानों की स्मृति में मनाया जाता है। इस अवसर पर इस वर्ष ड्यूटी के दौरान बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की सीमाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से भी लगती हैं, जिससे राज्य भौगोलिक और सामरिक दृष्टि से अति संवेदनशील बन जाता है। ऐसे में राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस की भूमिका और भी अहम हो जाती है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की पुलिस व्यवस्था उसकी सुरक्षा और समृद्धि की रीढ़ होती है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में