उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने नैनीताल दौरे के दौरान बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए पूरे प्रदेश में रेन बसेरों की सुविधाओं को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि रेन बसेरों में पर्याप्त व्यवस्था हो और जरूरतमंदों को कंबल सहित सभी आवश्यक सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, शहरों और कस्बों में शाम के समय नियमित रूप से अलाव जलाने और उनकी सतत निगरानी के भी निर्देश दिए, ताकि असहाय और बेघर लोगों को तत्काल राहत मिल सके।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर जिले में टीमें सक्रिय रहकर प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की निगरानी करें और जरूरतमंद लोगों को समय पर सहायता प्रदान करें। इसके साथ ही, आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता, वितरण और उनकी निगरानी की दैनिक रिपोर्ट भी प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराने को कहा गया है।
अपने नैनीताल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रशासनिक अकादमी में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ग्राम सौड़ से आए ग्रामीणों ने पंगोट–देचौड़ी सड़क स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से लंबित सड़क निर्माण की मांग अब पूरी हो गई है, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसी दौरान ग्रामीणों ने राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ में अध्यापकों की तैनाती और भवन निर्माण की मांग भी रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।


