आपदा उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

आपदा पर सीएम धामी सख्त… जिलाधिकारियों से की सीधी बात, राहत में न हो देरी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के बीच भारी तबाही मची है। रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर जिलों में बादल फटने की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालात की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सक्रियता दिखाई। उन्होंने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से फोन पर बात कर राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ी से संचालित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रभावित लोगों को त्वरित रूप से सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए और राहत पहुंचाने में किसी भी प्रकार की देरी न हो।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-भीमताल मार्ग में भूस्खलन... मलवा हटाने में जुटी जेसीबी, यात्रियों की फजीहत

शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित आपदा प्रबंधन की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं यथाशीघ्र बहाल की जाएं। उन्होंने सड़क, बिजली और पेयजल जैसी सेवाओं की तुरंत मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के जिलाधिकारियों से बातचीत कर वहां के हालात की जानकारी ली और राहत कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नैनीताल के जिलाधिकारी से भी बारिश और सड़कों की स्थिति पर अपडेट लिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्राकृतिक कहर से कांपा उत्तराखंड...एक महिला की मौत, कई अब भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन

मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिया कि मानसून के पूरे सीजन में शासन-प्रशासन पूर्ण सतर्कता के साथ काम करे। जिलों में आपदा राहत कार्यों के लिए जो भी संसाधन और सुविधाएं जरूरी हों, उन्हें बिना देरी के उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रभावित परिवारों को तय मानकों के अनुसार शीघ्र मुआवजा दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट विस्तार की आहट!... खाली होंगे मंत्री आवास, इन्हें मिला नोटिस

इस उच्चस्तरीय बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, प्रमुख सचिव शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक ए. पी. अंशुमान, आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय और विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते भी उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में