उत्तराखण्ड खेल देहरादून

सीएम धामी की घोषणा….इन खिलाड़ियों को मिलेगा खेल आरक्षण का लाभ

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को खेल महाकुंभ – 2024 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधी भर्ती के पदों पर चार प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा और जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट भी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने डेफ ओलंपिक में स्कीइंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली खिलाड़ी अमीषा चौहान को 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया, जबकि एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेता सोनिया और राहुल सरनालिया को भी प्रोत्साहन राशि दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  लापरवाही नहीं बर्दाश्त...अपूर्ण योजनाओं पर आयुक्त सख्त, दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने खेल महाकुंभ को राज्य में खेल संस्कृति के प्रसार और युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के महत्वपूर्ण कदम के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष खेल महाकुंभ में 3.25 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था और इस बार इसे और बढ़ाया जाएगा। इस आयोजन में खिलाड़ियों को 11 करोड़ रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... धामी सरकार में इन्हें मिले अहम दायित्व, देखें लिस्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिसमें नई खेल नीति, मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना, और खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण शामिल हैं। इसके अलावा, सरकार खेल विकास निधि के तहत भी खिलाड़ियों को वित्तीय मदद प्रदान कर रही है।

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि प्रदेश सरकार खेल विश्वविद्यालय बनाने की योजना पर काम कर रही है और इसके शिलान्यास जल्द ही किया जाएगा। उत्तराखंड को राष्ट्रीय और शीतकालीन खेलों की मेजबानी भी मिली है, और इसके लिए आधारभूत सुविधाओं का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नकली नोटों का भंडाफोड़... सीमांत में चलाने की थी योजना, चार गिरफ्तार

खेल मंत्री रेखा आर्य ने भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किए गए प्रयासों की सराहना की और बताया कि सरकार ने खेल विश्वविद्यालय और गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना के लिए निर्णय लिया है।

इस मौके पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, और खेल निदेशक प्रशांत आर्य भी उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: hilldarpan@gmail.com

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में