उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

सीएम धामी की घोषणा… इन स्थानों में खुलेंगे फायर स्टेशन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अग्निशमन और आपात सेवा को आधुनिक और सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है। शनिवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और अग्निशमन कर्मियों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अग्निशमन विभाग में शामिल किए गए 20 नए फायर टेंडरों और वाहनों को जन-जागरूकता अभियान के तहत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही तृतीय ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम्स में पदक जीतने वाले 7 और भारत सरकार के डीजीएफएस डिस्क मेडल प्राप्त करने वाले 2 फायर कर्मियों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बिल्डर का कारनामा...फ्लैट के नाम पर कर डाली ठगी, आयुक्त सख्त

मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि भीमताल, द्वाराहाट, गौचर, पुरोला और सहस्त्रधारा में शीघ्र नए फायर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड में फायर सर्विस का एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केंद्र भी बनाया जाएगा। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी देने वाले अग्निशमन कर्मियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, गरजा बुल्डोजर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अग्निशमन कर्मियों ने अब तक 53,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति, 27,000 से अधिक लोगों और 7,000 से ज्यादा पशुओं की जान बचाई है। उन्होंने इस बात पर भी गर्व जताया कि अब महिलाएं भी फायर फाइटर के रूप में सेवा दे रही हैं।

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड अग्निशमन सेवा के लिए 71 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि से प्रदेश में 18 नए फायर स्टेशनों का निर्माण और अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद की जाएगी। अग्निशमन कर्मियों के लिए विश्वस्तरीय फायर सूट भी खरीदे गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्पा सेंटर में अनैतिक काम... आपत्तिजनक हालत में मिले किशोर-किशोरियां, संचालक फरार

कार्यक्रम में मेयर सौरभ थपलियाल, सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अध्यक्ष डॉ. रवि दत्त गोदियाल, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना, सचिव विनोद कुमार सुमन और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में