आपदा उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून

उत्तराखंड में फिर फटा बादल…तीन जिलों में मची तबाही, पति-पत्नी लापता, कई मवेशी दबे

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में गुरुवार रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई जगहों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे भारी नुकसान हुआ है।

चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के मोपाटा गांव में गुरुवार रात बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ। गांव में रहने वाले तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता हो गए हैं, जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हुए हैं। कुछ घर और एक गोशाला मलबे में दब गई है। साथ ही 15 से 20 मवेशियों के भी दबे होने की आशंका है। प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। जिले में सभी विकास खंडों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट विस्तार की आहट!... खाली होंगे मंत्री आवास, इन्हें मिला नोटिस

कर्णप्रयाग के कालेश्वर क्षेत्र में पहाड़ी से मलबा बहकर घरों में घुस गया है। सुभाषनगर में बोल्डर और मलबा गिरने से मुख्य सड़क बंद हो गई है। जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम जारी है और पुलिस भी मौके पर मौजूद है। अलकनंदा और पिंडर नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे लोगों में डर बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी मेला बना ‘ए ग्रेड’... केंद्र और राज्य से मिलेगी विशेष सहायता

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव में भी बादल फटा है। हालांकि यहां किसी की जान नहीं गई है। लेकिन कृषि भूमि, पेयजल लाइन और बिजली आपूर्ति को नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर पैदल पुल और रास्ते टूट गए हैं। राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के छेनागाड़ और बांगर गांवों में भी भारी बारिश हुई है। यहां कई घरों और खेतों को नुकसान हुआ है और कुछ सड़कें टूट गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पर सीएम धामी सख्त... जिलाधिकारियों से की सीधी बात, राहत में न हो देरी

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों के किनारे और जोखिम वाले इलाकों में न जाएं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। आपदा प्रबंधन और प्रशासन की टीमें अलर्ट पर हैं।

उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने पर्यटकों से मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाने को कहा है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में