उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून शिक्षा हिल दर्पण

इंजीनियरिंग कॉलेज में नहीं चली कक्षाएं… मुख्यमंत्री का कड़ा एक्शन, दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड क‌े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में राज्य के इंजीनियरिंग संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में आधुनिक इन्फ्रास्टक्चर, योग्य फैकल्टी, लैब और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, युवाओं को उद्योग जगत की मांग के अनुसार विभिन्न ट्रेड में दक्ष बनाने के लिए उपाय किए जाएं, ताकि वे रोजगार के अवसरों से जुड़ सकें।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सुविधाओं, हॉस्टल, बाउंड्री वॉल और बेहतर सड़क कनेक्टिविटी का ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही, कॉलेजों में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया के बारे में भी नाराजगी जताई, जहां तय समय सीमा में भर्तियां न होने पर सुधार की आवश्यकता बताई।

यह भी पढ़ें 👉  हेलीपैड से लेकर पार्किंग तक... कैंचीधाम में बनेंगी हाईटेक सुविधाएं, आयुक्त ने कसी कमर

इंजीनियरिंग संस्थानों में छात्र पंजीकरण में कमी पर मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की और कहा कि पंजीकरण की संख्या बढ़ाई जाए। इसके साथ ही, पाठ्यक्रमों में नवीनतम तकनीकों को शामिल करते हुए उन्हें उद्योग की जरूरतों के अनुसार अपडेट किया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि छात्रों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट की प्रभावी व्यवस्था की जाए, ताकि वे अपनी पढ़ाई के बाद अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  आवास योजना में फर्जीवाड़ा... इन्हें कर दिया आवंटन, अब होगा एक्शन

मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के मड़धूरा में बने नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग संस्थान के भवन में कक्षाओं के संचालन में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने इसकी पूरी जांच करने के निर्देश दिए, कि भवन का चयन किसने किया और क्या यह स्थान वास्तव में उपयुक्त था। उन्होंने यह भी पूछा कि जब इस भवन पर 15 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं तो कक्षाएं क्यों नहीं संचालित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... मजार ध्वस्तीकरण मामले में हाईकोर्ट का बड़ा आदेश

मुख्यमंत्री ने जी.बी. पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में नियुक्तियों, प्रमोशन और अन्य प्रशासनिक मामलों में गड़बड़ी की शिकायतों पर एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया, ताकि मामले की विस्तृत जांच की जा सके।

इस बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा, कुलपति माधो सिंह भंडारी, तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रो. ओंकार सिंह, अपर सचिव स्वाति भदोरिया और इंजीनियरिंग संस्थानों के निदेशक उपस्थित थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में