पुलिस कर्मियों के शराब तस्कर को छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में बिहार के भभुआ रेल थाने में तत्कालीन थानेदार मदन राम और दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक लापरवाही और उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों में दो शराब तस्कर भी शामिल हैं।
30 जून को, तत्कालीन रेल पीपी भभुआ के जवानों ने रंजीत कुमार और कुमार रंजीत नामक शराब तस्करों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, थानेदार मदन राम ने उन्हें गिरफ्तार करने के बावजूद छोड़ दिया और इस घटना का रिकॉर्ड भी स्टेशन डायरी में नहीं रखा गया।
सिपाही पिंटू कुमार ने इस मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से की, जिसके बाद रेल डीएसपी आलोक कुमार ने मामले की जांच शुरू की। जांच में दोषी पाए जाने के बाद थानेदार को निलंबित कर दिया गया और दो अन्य सिपाहियों की भी संलिप्तता सामने आई।
अब रेल एसपी ने मदन राम, सिपाही सुरजीत और नौशाद आलम के साथ-साथ रंजीत कुमार और कुमार रंजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अब फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।