उत्तराखंड में नशा कारोबार अपनी जड़ें जमाता जा रहा है। इस बीच हरिद्वार जिले के रुड़की में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मर्चेंट नेवी कर्मी मोहित पुत्र योगेश को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में मोहित ने बताया कि वह पीरपुर के जंगल से एक व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाया था। वह स्वयं स्मैक का आदी है और इसे छोटी पुड़िया में तैयार कर आसपास के इलाकों में बेचता है।
इस कार्रवाई के तहत उप निरीक्षक अंशु चौधरी, हेड कांस्टेबल विपिन और सुरेश तोमर ने त्वरित कार्रवाई की। रुड़की कोतवाली के इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे “ड्रग फ्री प्रदेश” अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।