उत्तराखंड में होली के दिन एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के रानीमाजरा गांव में होली खेलकर गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलट गया, जिससे एक 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब रानीमाजरा गांव के मेघराज अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए मैक्स वाहन से रवाना हुए थे। रास्ते में वाहन का संतुलन बिगड़ने से वह पलट गया। पलटी हुई गाड़ी के नीचे दबकर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में सचिन कुमार के 11 वर्षीय बेटे देव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, सचिन की पत्नी वंदना, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश, रविंद्र का 13 वर्षीय बेटा और सोनू उर्फ आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने भूमेश और रविंद्र के बेटे आदि की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर भेज दिया है।