लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बीच बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के सुरक्षा काफिले में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। गोरखपुर से लौटते समय उनके काफिले के एक वाहन की संतकबीरनगर और बस्ती जिले के बॉर्डर पर स्थित कांटे चौकी क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में सीआरपीएफ के तीन जवान और वाहन चालक घायल हो गए। घायलों को बस्ती में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIADA) के 35वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के बाद शनिवार रात वापस लौट रहे थे। जब उनका सुरक्षा काफिला कांटे चौकी क्षेत्र के पास पहुंचा, तो एक ट्रैक्टर-ट्राली से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में गाड़ी का एयरबैग खुलने से बाकी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित बच गए, लेकिन सीआरपीएफ के जवान जयप्रकाश और फूल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सिर और पैर में चोटें आईं।
हादसे की सूचना मिलते ही संतकबीरनगर और बस्ती जिले की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, कोतवाली और अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा। सीओ सिटी बस्ती सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी अस्पताल पहुंचे और घायल सुरक्षाकर्मियों का हालचाल लिया। बाद में, वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
गनीमत यह रही कि सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें नहीं आईं, क्योंकि एयरबैग के खुलने से उनकी जान बच गई। हालांकि, यह हादसा सुरक्षा काफिले में शामिल वाहनों की सुरक्षा की महत्वपूर्ण आवश्यकता को उजागर करता है, खासकर जब मंत्री जैसे बड़े नेताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है।