उत्तर प्रदेश एक्सीडेंट

बाल-बाल बचे कैबिनेट मंत्री….काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, चार घायल

खबर शेयर करें -

लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बीच बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के सुरक्षा काफिले में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। गोरखपुर से लौटते समय उनके काफिले के एक वाहन की संतकबीरनगर और बस्ती जिले के बॉर्डर पर स्थित कांटे चौकी क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में सीआरपीएफ के तीन जवान और वाहन चालक घायल हो गए। घायलों को बस्ती में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शासन का बड़ा निर्णय...‌त्रिस्तरीय पंचायतों को लेकर आई ये बड़ी अपडेट

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIADA) के 35वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के बाद शनिवार रात वापस लौट रहे थे। जब उनका सुरक्षा काफिला कांटे चौकी क्षेत्र के पास पहुंचा, तो एक ट्रैक्टर-ट्राली से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में गाड़ी का एयरबैग खुलने से बाकी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित बच गए, लेकिन सीआरपीएफ के जवान जयप्रकाश और फूल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सिर और पैर में चोटें आईं।

यह भी पढ़ें 👉  खाकी पर फिर दाग....दो पुलिसवालों ने किया किशोरी का रेप, ये है मामला

हादसे की सूचना मिलते ही संतकबीरनगर और बस्ती जिले की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, कोतवाली और अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा। सीओ सिटी बस्ती सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी अस्पताल पहुंचे और घायल सुरक्षाकर्मियों का हालचाल लिया। बाद में, वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  गजब....इंतजार करती रह गई दुल्हन, प्रेमिका संग भाग गया दूल्हा

गनीमत यह रही कि सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें नहीं आईं, क्योंकि एयरबैग के खुलने से उनकी जान बच गई। हालांकि, यह हादसा सुरक्षा काफिले में शामिल वाहनों की सुरक्षा की महत्वपूर्ण आवश्यकता को उजागर करता है, खासकर जब मंत्री जैसे बड़े नेताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड एक्सीडेंट पिथौरागढ़ मौत

*दर्दनाक हादसा- पिथौरागढ़ में बोलोरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत*

खबर शेयर करें -पिथौरागढ़। सीमांत जिला पिथौरागढ़ के पिथौरागढ़- गर्वाधार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो
उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून मौत

*दर्दनाक हादसा- रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल, चपेट में आ गई सड़क किनारे खड़ी महिला, गई जान*

खबर शेयर करें -टिहरी। यहां से दुःखद खबर सामने आई है। नरेंद्र नगर में खड़ी रोडवेज बस के अचानक ब्रेक