उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे राजनीति हल्द्वानी

‘मुख्यमंत्री वापस जाओ!’… सीएम के हल्द्वानी दौरे का विरोध, युकां नेता हाउस अरेस्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी दौरे से पहले विरोध की तैयारी कर रहे युवा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। सोमवार को कांग्रेस के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू के राजपुरा स्थित आवास पर भारी पुलिस बल ने दबिश दी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए “मुख्यमंत्री वापस जाओ”, “गरीबों के मकानों से लाल निशान हटाओ” जैसे नारे लगाए।

यह भी पढ़ें 👉  खुद को मरवाने निकले नेताजी!...सत्ता के खेल में बिछाया जाल, पर खुद ही फंस गए

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई और जमकर धक्का-मुक्की भी देखने को मिली। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हेमंत साहू सहित कई नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया।

हेमंत साहू ने प्रशासन की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केवल हवाई दौरे कर रहे हैं और सरकारी धन की बर्बादी कर रहे हैं, जबकि जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हल्द्वानी के कई क्षेत्रों, खासकर राजपुरा में, घरों पर लाल निशान लगाकर गरीबों को डराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ पर पत्नी को गिफ्ट... साजिश से उजागर हुई आपराधिक फेहरिस्त!

साहू ने कहा, “जब-जब मुख्यमंत्री को जनता के विरोध का डर होता है, वे लोकतांत्रिक आवाजों को दबाने के लिए पुलिस का सहारा लेते हैं। यह जनता के अधिकारों का सीधा उल्लंघन है।”

वहीं पार्षद प्रीति आर्या और युवा नेता दीपा खत्री ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह भगवान भरोसे है और स्मैक जैसे नशे के कारोबार ने युवाओं का जीवन बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कवियों की जगह डांसर!...युवतियों के अश्लील ठुमके वायरल, मचा हंगामा

हाउस अरेस्ट किए गए अन्य नेताओं में पार्षद प्रीति आर्या, दीपा खत्री, मयंक गोस्वामी, निर्भय खत्री, कागज आर्या सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में