उत्तराखण्ड गढ़वाल चारधाम यात्रा देहरादून धर्म/संस्कृति हिल दर्पण

चारधाम यात्रा… उत्तराखंड पूरी तरह तैयार, देखें तिथियाँ और रजिस्ट्रेशन आंकड़े

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में हैं। धर्मस्व मंत्री और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य सरकार यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार है। अब तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब शामिल हैं। मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि यात्रा को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार ने 12 करोड़ 75 लाख रुपये का बजट जारी किया है।

गौरतलब है कि 30 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलेंगे, 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट भी खोले जाएंगे। अब तक यमुनोत्री धाम के लिए 2,79,697, गंगोत्री धाम के लिए 2,89,774, केदारनाथ धाम के लिए 5,51,745, बद्रीनाथ धाम के लिए 4,84,480 और हेमकुंड साहिब के लिए 23,494 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... कांग्रेस ने इस नेता को सौंपी अहम जिम्मेदारी

सतपाल महाराज ने नैनीताल के चौरसा क्षेत्र में स्थित ‘साधना ध्यान उपवन केंद्र’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर आनंद लामा ने उनका स्वागत किया। मंत्री ने लोगों से इस केंद्र में ध्यान लगाने की अपील करते हुए कहा कि यह केंद्र ध्यान और पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। उन्होंने आनंद लामा को बधाई दी और कहा कि इस केंद्र के दूरदराज इलाके में स्थापित होने से लोगों को शांति और सुख का अनुभव होगा।

यह भी पढ़ें 👉  स्पा सेंटर में अनैतिक काम... आपत्तिजनक हालत में मिले किशोर-किशोरियां, संचालक फरार

सतपाल महाराज ने यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे यात्रा पर जाने से पहले अपनी स्वास्थ्य जांच करवा लें और यात्रा के दौरान सभी नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यात्रा के सभी पहलुओं की निगरानी रखेगी, ताकि यात्रा सुचारू रूप से चल सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इस जिले में इन अफसरों के हुए बंपर तबादले

आनंद लामा ने बताया कि इस ध्यान उपवन केंद्र से विश्व शांति का संदेश जाएगा और यहां आने वाले सभी श्रद्धालु शांति और सुख का अनुभव करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कई सुंदर स्थान हैं जिन्हें पहचानने की आवश्यकता है, ताकि राज्य में पर्यटन को और बढ़ावा मिल सके। ध्यान उपवन केंद्र सभी धर्मों के लिए खुला है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में