उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अब औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के बाद शनिवार सुबह 4 मई को पवित्र बदरीनाथ धाम के कपाट विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। कपाट खुलने के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत देशभर से हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
कपाट खुलने से पहले बदरीनाथ मंदिर परिसर और भव्य सिंहद्वार को 25 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
चारधाम यात्रा के चारों धाम अब दर्शन के लिए पूरी तरह से खुल चुके हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 28 अप्रैल को खोले गए थे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। अब बदरीनाथ धाम के साथ चारों धामों की यात्रा औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है।
राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन संबंधी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया है। इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के चारधाम पहुंचने की उम्मीद है।