क्राइम देश/दुनिया राष्ट्रीय हिल दर्पण

कंगना के थप्पड़ का बदला!………. पंजाबी NRI पर हमला, जमकर हुआ बवाल

खबर शेयर करें -

हिमाचल प्रदेश के खज्जियार में एक पंजाबी एनआरआई टूरिस्ट पर हमला किया गया। आरोप है कि कंगना रनौत के थप्पड़ का बदला लेने के लिए ऐसा किया गया। पुलिस ने इस आरोप को खारिज किया है।पंजाबी मूल के एक एनआरआई का आरोप है कि हिमचाल प्रदेश के डलहौजी में कुछ लोगों ने उसपर अटैक कर दिया। कवलजीत सिंह लगभग 25 साल से स्पेन में रहते हैं। इन दिनों वह अमृतसर के एक अस्पताल से इलाज करवाने आए हैं। वह घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के डलहौजी गए थे। उन्होंने दावा किया कि पंजाबी होने की वजह से उनपर हमला किया गया। उनका कहना है कि हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर नवनिर्वाचित  बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना का बदला लेने के लिए उनपर अटैक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गड्ढों से लेकर अस्पताल तक... पंचायत की पहली बैठक में गूंजीं ग्रामीण समस्याएं

हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने इस आरोप को खारिज किया है और कहा कि यह किसी तरह का अंतरराज्यीय या फिर अंतरसामुदायिक झगड़ा नहीं है। वहीं पंजाब में एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल , अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला और अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने हिमाचल प्रदेश सरकार से ऐक्शन की मांग की है। मजीठिया और औलजा का कहना है कि यह मामला मंडी से सांसद कंगना रनौत को मारे गए थप्पड़ से जुड़ा हुआ है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था।

बता दें कि पीड़ित कवलजीत अपनी स्पैनिश पत्नी के साथ बीते 25 साल से स्पेन में ही रहते हैं। हाल ही में वह पंजाब आए थे। इसके बाद पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के साथ डलहौजी घूमने गए थे। सिंह का कहना है कि 100 लोगों की भीड़ ने उनपर हमला किया। उनका यह भी आरोप है कि पुलिस भी इस मामले में पक्षपात कर रही थी। हालांकि सीनियर आईपीएस अधिकारी ने इस आरोप को खारिज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रास्ते बंद, उम्मीदें रुकीं... जब मलबा बन गया हर रोज का मंज़र, अभी और आफत

आईजी नॉर्दर्न रेंज ने पीटीआई को बताया कि सिंह चंबा स्थिति खज्जियार घूमने गए थे। वह किसी महिला का हाथ देख रहे थे। इसी को लेकर बहस छिड़ी और फिर झगड़ा होने लगा। बाद में दोनों पार्टियों ने पुलिस के सामने समझौता कर लिया। उन्होंने लिखित में दिया था कि वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। उन्होंने कहा, गर्मियों में रोज हजारों पर्यटक यहां आ रहे हैं। इस तरह का केवल एक ही मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर कुदरत का तांडव!...यहां बादल फटने से मची भारी तबाही, मकान दबे

वहीं अमृतसर के सांसद औजला ने कहा कि हमला करने वाल लोग कंगना रनौत का नाम ले रहे थे। उनका कहना था कि जो कंगना रनौत के साथ हुआ वही उनके साथभी किया जाएगा। औजला ने हिमाचल प्रदेश की सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने की मांग की है। अकाली दल के नेता मजीठिया ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कंगना रनौत के बयान की वजह से ही हिमाचल के लोग पंजाबियों पर हमाल कर रहे हैं। पंजाब के एनआरआई मिनिस्टर धालीवाल ने कहा कि उन्होंने इस मामले में हिमाचल सरकार को पत्र लिखा है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी