क्राइम देश/दुनिया बागेश्व राष्ट्रीय हिल दर्पण

स्कूल के बॉयज टॉयलेट में CCTV… मच गया बवाल, प्रबंधन ने बताई अनोखी वजह

खबर शेयर करें -

एक सरकारी स्कूल से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां स्कूल प्रबंधन ने लड़कों के वॉशरूम में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया। जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो स्कूल से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक हड़कंप मच गया। विवाद बढ़ने पर स्कूल प्रबंधन ने ना केवल ऐसा करने की वजह बताई साथ ही कैमरे से जुड़ा एक रोचक खुलासा भी किया।

समाचार चैनल न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर  के लिंगियाडीह में स्थित स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। जहां लड़कों की शैतानियों को रोकने के लिए स्कूल प्रबंधन ने यह काम किया। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी डीईओ एस. दाशरथी ने मीडिया को बताया जब उन्होंने इस घटना को लेकर स्कूल प्राचार्य से बात की तो उन्होंने बताया कि यह सीसीटीवी कैमरा असली ना होकर डमी कैमरा था, जिसे उत्पाती लड़कों को डराने के लिए लगाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  कोर्ट का बड़ा फैसला...नगर निगम पार्षद का निर्वाचन रद्द, रिटर्निंग ऑफिसर पर हो कार्रवाई

स्कूल प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि कुछ उत्पाती लड़कों द्वारा बॉयज टॉयलेट में लगातार तोड़फोड़ व स्कूल सामग्री को नुकसान पहुंचाने की हरकत को अंजाम दिया जा रहा था, बार-बार समझाने के बाद भी जब ऐसी घटनाएं नहीं रूकीं तो उन्होंने लड़कों को रोकने का एक तरीका निकाला और स्कूल के टॉयलेट में डमी कैमरा लगा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मध्यम वर्ग को बड़ी राहत.... इतने लाख तक की आय पर अब नहीं लगेगा टैक्स

स्कूल प्राचार्य के अनुसार डमी कैमरा यानी ऐसा कैमरा जिसका कनेक्शन कहीं नहीं दिया गया था और ना ही उसकी रिकॉर्डिंग हो रही थी। ऐसा करने की वजह बताते हुए स्कूल प्राचार्य ने अधिकारी को बताया कि उनका मकसद सिर्फ बच्चों को तोड़फोड़ करने से रोकने के लिए डराना था इसलिए उन्होंने वहां डमी कैमरा लगवाया था। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि वो कैमरा डमी हो तब भी उसे लगाना गलत है, इसलिए प्राचार्य से उसे वहां से तत्काल हटाने के लिए कह दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इन अफसरों को मिली पदोन्नति, आदेश जारी

वहीं जब अधिकारी को बताया गया कि कई छात्रों का कहना है कि इस कैमरे का सीधा कनेक्शन प्राचार्य के कमरे में दिया गया था, तो उन्होंने इस मामले में जांच कराने और शिकायत सही पाए जाने के बाद स्कूल प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी