केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के बुराड़ी पुलिस थाने में छापा मारकर हड़कंप मचा दिया। सीबीआई ने थाने के निरीक्षक संदीप अहलावत और उपनिरीक्षक भूपेश कुमार को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, निरीक्षक ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये की घूस मांगी थी। सीबीआई को मिली जानकारी के आधार पर जब छापा मारा गया, तब उपनिरीक्षक भूपेश कुमार रंगे हाथों 10 लाख रुपये की रिश्वत ले रहा था। इसके बाद संदीप अहलावत को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने दोनों आरोपियों के आवासों की तलाशी भी ली। सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि यह एक बड़ा मामला है, जिसमें और भी महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं। पुलिसकर्मियों की संपत्तियों की जांच के साथ ही उनसे पूछताछ की जाएगी, जिससे उनकी अन्य गतिविधियों का पता लगाया जा सके।