उत्तर प्रदेश अजब- गजब कुमाऊं देश/दुनिया बागेश्व राष्ट्रीय हिल दर्पण

हद हो गई… थाने से गायब हो गईं केस डायरी, नौ पुलिसकर्मियों पर FIR

खबर शेयर करें -

पुलिस विभाग से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कहने को तो उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर किसी न किसी विवाद में घिरी रहती है, लेकिन कानपुर जिले का यह मामला पुलिस के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गया है। कल्याणपुर थाने से आपराधिक मामलों की नौ केस डायरी गायब हो गई, जो न केवल लापरवाही का मामला है, बल्कि पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा करता है।

यह घटना तब सामने आई जब एडीसीपी वेस्ट ने मामले की जांच शुरू की। जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि संबंधित पुलिसकर्मियों ने केस डायरी को जानबूझकर गायब कर दिया था। इसके बाद, संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर केस डायरी थाने में जमा करने के निर्देश दिए गए। हालांकि, इन अधिकारियों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिससे मामला और गंभीर हो गया। परिणामस्वरूप, सात दरोगाओं और अन्य दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहलाने वाला हादसा... दुर्घटना के बाद बाइक में लगी आग, छात्र की मौत

इस पूरे मामले की रिपोर्ट हेड मुहर्रिर प्रताप भान सिंह ने दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सात दरोगाओं समेत नौ पुलिसकर्मी जिम्मेदार थे। इसके बाद, इस मामले की जांच दरोगा रवि कुमार शर्मा को सौंप दी गई है। साथ ही, विवेचना में लापरवाही बरतने वाले विवेक को नोटिस जारी किया जाएगा और अगर वह केस डायरी वापस नहीं करता, तो सभी लंबित मामलों की नए सिरे से विवेचना की जाएगी। डीसीपी वेस्ट आरके सिंह ने पुष्टि की कि अब तक जिन मामलों में परचे कट चुके थे, वे सही हैं, लेकिन बाकी मामलों में नए सिरे से जांच होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम... बारिश और बर्फबारी के बीच आई ये बड़ी अपडेट

इस घटना के बाद जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, उनमें उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, रामचंद्र दोहरे, चंद्रभान सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रेम बाबू गोयल, दिनेश कुमार सिंह, इम्तियाज अहमद, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार मिश्रा और हेड पेशी पुष्पेंद्र सिंह शामिल हैं। अब पुलिस प्रशासन की कोशिश है कि इन मामलों की शीघ्रता से और सही तरीके से जांच की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  जोरा-जोरी गन्ने के खेत में... प्रेमी से इश्क लड़ रही थी तीन बच्चों की मां और आ गए घरवाले..
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी

*अवैध गैस रिफलिंग पर आयुक्त का सख्त रवैया, अधिकारियों दिए यह सख्त निर्देश*

खबर शेयर करें -हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई में कहा कि शहर में गैरजिम्मेदार लोग प्लॉट खरीदकर खाली छोड़ देते