उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून मौत हिल दर्पण

हादसों का शनिवार…खाई में समाई कारें, सगे भाईयों समेत तीन की मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को प्रदेश के टिहरी और घनसाली क्षेत्रों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के अंतर्गत ग्यारह गांव हिंदाव के पास अंथवाल गांव में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड...कपड़े की दुकान में धधकी आग, मची अफरा-तफरी

थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के अनुसार, यह दुर्घटना पुर्वाल गांव मोटर मार्ग पर हुई, जब कार नियंत्रण खो बैठी और गहरी खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही रमेश अंथवाल और उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल की मौत हो गई।

पिलखी अस्पताल के प्रभारी डॉ. आशीष के अनुसार, घायल व्यक्ति की हालत गंभीर होने के चलते उसे श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मृतक रमेश अंथवाल शिक्षक थे, जबकि उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट थे।

यह भी पढ़ें 👉  बर्ड फ्लू का खतरा... हाई अलर्ट पर कॉर्बेट, बढ़ी सतर्कता

दूसरा हादसा टिहरी जिले के चंबा क्षेत्र में हुआ। यहां नेल गांव के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर लगभग एक किलोमीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में केवल एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी द्वारा SDRF को रेस्क्यू के लिए अलर्ट किया गया। पोस्ट कोटी कॉलोनी से उप निरीक्षक महावीर सिंह के नेतृत्व में SDRF की टीम मौके पर पहुंची और शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। इसके बाद शव को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु जिला पुलिस को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी आईडी, रेकी और सुपारी!...उत्तराखंड में जेल से चल रहा था संगठित अपराध, ये है मामला

मृतक की पहचान अजय रावत (पुत्र कुंदन सिंह) के रूप में हुई है, जो चंबा तहसील के दिखोल गांव का निवासी था।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में