उत्तराखण्ड देहरादून

सावधान!…लौटता मॉनसून फिर मचाएगा तबाही, IMD का बड़ा अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मॉनसून की वापसी से पहले मौसम एक बार फिर कहर बरपा रहा है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। मौसम विभाग (IMD) ने 20 सितंबर 2025 के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश जहां एक ओर ठंडक लेकर आई है, वहीं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदियों के जलस्तर बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  फिर गर्माया उत्तराखंड का स्टिंग कांड... पूर्व सीएम पर सीबीआई की नजर, सियासत में हलचल

मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। येलो अलर्ट के तहत इन इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है, खासकर दोपहर बाद और शाम के समय। कुछ स्थानों पर 7 से 11 सेंटीमीटर तक वर्षा दर्ज की जा सकती है।

हालांकि साउथवेस्ट मॉनसून धीरे-धीरे उत्तराखंड से विदा ले रहा है, लेकिन इसके प्रभाव से अभी भी कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2025 में अब तक राज्य में सामान्य से 109% अधिक बारिश हो चुकी है। सामान्य औसत 167.9 मिमी के मुकाबले यह काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें 👉  फिर गर्माया उत्तराखंड का स्टिंग कांड... पूर्व सीएम पर सीबीआई की नजर, सियासत में हलचल

13 से 16 सितंबर के बीच चमोली जैसे जिलों में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने  22 सितंबर तक के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मॉनसून ट्रफ इस समय अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर सक्रिय है, जिससे उत्तर प्रदेश से लगे इलाकों में भी असर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  फिर गर्माया उत्तराखंड का स्टिंग कांड... पूर्व सीएम पर सीबीआई की नजर, सियासत में हलचल

भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में