उत्तराखण्ड गढ़वाल चुनाव देहरादून राजनीति हिल दर्पण

चुनावी हार पर पड़ी रार… कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को राजधानी देहरादून समेत कई सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा। हार के कारणों पर मंथन करने के लिए प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस महानगर देहरादून की पहली बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल और पार्षद प्रत्याशियों ने पार्टी के पदाधिकारियों पर टिकट बेचने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बजट सत्र... इस राजधानी में होगा आहूत, ये रहेगी अवधि

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि सभी को शालीनता से अपनी बात रखनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाने वाले कार्यकर्ताओं से साफ कहा कि यदि उनके पास टिकट बेचने से जुड़ा कोई प्रमाण है, तो वे इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे, अन्यथा बेवजह के आरोप न लगाए जाएं।

करन माहरा की इस बात से नाराज होकर मेयर पद के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल और उनके समर्थक बैठक छोड़कर बाहर आ गए। इसके बाद भी पार्षदों की बैठक में हंगामा जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इन आईएएस अफसरों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल

इस पर देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा कि यह बैठक केवल पार्षद प्रत्याशियों की थी। जब बैठक में गैर-पार्षद प्रत्याशियों को बाहर जाने के लिए कहा गया, तो वहां कुछ गरमागरमी हो गई।

जसविंदर गोगी ने टिकट बेचने के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि चुनाव के दौरान हमेशा इस तरह के आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन यह आरोप पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में टिकट एक व्यक्ति नहीं, बल्कि प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से ही दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... अब इस विभाग में कई अफसरों के तबादले

गौरतलब है कि निकाय चुनाव से पहले भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के कुछ पदाधिकारियों पर पार्षद के टिकट बेचने का आरोप लगाया था। इस मामले में एक होटल में जमकर हंगामा हुआ था, जिसका वीडियो भी सामने आया था। हालांकि, तब भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इन आरोपों को नकारा किया था। बुधवार को हुई बैठक में भी इसी तरह के आरोप उठे, जिसके कारण बैठक में हंगामा हुआ।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में