उत्तराखंड में सोमवार की प्रातः एक बड़ा हादसा हुआ है। राजधानी देहरादून में डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनन सामग्री से लदा एक ट्रक टोल पर खड़ी कार को जोरदार टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार ट्रक और पास में खड़े एक पोल के बीच फंस गई। हादसे में कार में सवार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने और उनकी जान को खतरा होने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और राहत कार्य जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा बहुत गंभीर माना जा रहा है, और प्रशासन ने दुर्घटना स्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था की है।