हल्द्वानी: भाजपा से निष्कासित दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने के कारण एसएसपी नैनीताल, पीएन मीणा ने लालकुआं के कोतवाल दिनेश फर्त्याल को लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर की गई।
शुक्रवार रात लगभग 11:15 बजे एसएसपी ने कोतवाल फर्त्याल को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया। आरोपी बोरा एक सितंबर से फरार था, जबकि लालकुआं पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा पाई।
13 सितंबर को कोर्ट से मिली अंतरिम राहत के दौरान पुलिस उसके मोबाइल को जब्त नहीं कर पाई, और केवल एक होटल के रजिस्टर में एंट्री के अलावा कोई ठोस साक्ष्य नहीं जुटा सकी।
पुलिस की इस सुस्ती ने उच्च अधिकारियों के ध्यान में खामी पैदा की, जिसके चलते कोतवाल को इसकी कीमत चुकानी पड़ी। हालाँकि, पुलिस को अल्मोड़ा से बोरा के फरार होने की आशंका थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। अंततः, एसएसपी ने उचित कार्रवाई करते हुए कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया।