उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम जन मुद्दे रामनगर

उत्तराखंड… अवैध मजार पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण पर एक बार फिर बुल्डोजर एक्शन हुआ है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर पिरूमदारा के हिम्मतपुर ब्लॉक में स्थित अवैध मजार को मंगलवार, 14 जनवरी को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कदम तब उठाया गया जब संबंधित विभाग द्वारा पहले जारी किए गए नोटिस का पालन नहीं किया गया और मजार को हटाया नहीं गया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम किसान सम्मान निधि.... उत्तराखंड के किसानों को मिली बड़ी राहत

सूत्रों के अनुसार, नेशनल हाईवे विभाग ने कई बार मजार को हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे, लेकिन अवैध रूप से बनी यह मजार अपनी जगह पर बनी रही। अंततः उच्चाधिकारियों के आदेश पर और क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विरोध या असंतोष को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ प्रशासन ने इस मजार को तोड़ने की कार्रवाई की।

रामनगर के एसडीएम राहुल शाह ने इस पर कहा कि मजार को हटाने के लिए विभाग काफी समय से नोटिस भेज रहा था, लेकिन मजार को हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद, राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए इस अवैध धार्मिक संरचना को ध्वस्त किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले रामनगर के गर्जिया मार्ग पर रिंगोडा गांव में भी अवैध मजार को तोड़ा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एक और हादसा...बस ने रौंदी बाइक, पति की मौत, पत्नी गंभीर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उत्तराखंड में किसी भी धर्म के नाम पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद राज्यभर में अवैध धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे यह संदेश जा रहा है कि राज्य सरकार सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  दायित्व की आस बरकरार!... इन अध्यक्षों का बढ़ा कार्यकाल
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: hilldarpan@gmail.com

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में