हल्द्वानी में आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिलों से आए सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। कार्यक्रम में भूमि धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतों की भरमार रही।
कार्यक्रम के दौरान रुद्रपुर के एक बिल्डर के खिलाफ कई पीड़ितों ने शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें भुगतान के बावजूद रजिस्ट्री न करना, रजिस्ट्री के बाद कब्जा न देना, और मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली-पानी न उपलब्ध कराना प्रमुख थे। आयुक्त दीपक रावत ने उक्त बिल्डर को सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी को भूमि धोखाधड़ी से जुड़े सभी मामलों का समेकित विवरण प्रस्तुत करने को कहा गया।
आयुक्त ने घोषणा की कि भूमि धोखाधड़ी से जुड़े सभी लंबित मामलों की समीक्षा हेतु माह के अंत में एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, चाहे वह कोई भी हो।
एक वरिष्ठ नागरिक महिला द्वारा एक ज्वेलरी व्यवसायी के विरुद्ध चेक बाउंस की शिकायत की गई। आयुक्त ने संबंधित व्यवसायी को सोमवार तक समस्त राशि लौटाने के निर्देश दिए और आम जनता को चेक बाउंस जैसी घटनाओं पर कानूनी कार्रवाई के प्रति जागरूक रहने को कहा।
कार्यक्रम में बार-बार एक ही व्यक्तियों की निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्ति, बिना अनुमति पर्यटन गतिविधियों का संचालन, और फ्लैट बुकिंग से संबंधित घोटालों की शिकायतें भी सामने आईं। एक फ्लैट बुकिंग मामले में आयुक्त ने तत्काल कब्जा दिलाने का आदेश दिया।