उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं रामनगर हिल दर्पण

रोडवेज बस के ब्रेक फेल… अटकीं यात्रियों की सांसें, मच गई चीख-पुकार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, परिवहन निगम की एक बस अचानक ब्रेक फेल हो गए। लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा दिया। इस दौरान यात्रियों की सांसें अटक गई। बस में दर्जनभर से अधिक यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। हालांकि, एक महिला यात्री को मामूली चोटें आईं। दुर्घटना में तीन बाइक और एक फल से भरा रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि में दहशत!... विदेशी पर्यटकों को लाठी-डंडों से पीटा, लाखों लूटे

यह घटना शनिवार की देर शाम के समय रामनगर के नेशनल हाईवे-309 पर रामनगर-काशीपुर मार्ग पर कोतवाली के पास हुई। रामनगर डिपो की बस उधमसिंह नगर के जसपुर जा रही थी, जब अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद बस का नियंत्रण खो गया और वह सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और बस की चपेट में आने से तीन बाइक और एक रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट... इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के संकेत

बस चालक के अनुसार, यह हादसा गियर पाइप में लीक होने के कारण हुआ, जिसके चलते ब्रेक फेल हो गए। इस दुर्घटना में एक महिला यात्री को मामूली चोट आई, जिसे तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जयकारों के बीच बहती श्रद्धा... गंगोत्री से शीतकालीन प्रवास पर चलीं मां गंगा

हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बस को किनारे खड़ा किया और यातायात को सुचारू किया। परिवहन निगम के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, और बस में सवार सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में