दिल्ली-दून नेशनल हाईवे (एनएच-58) पर खड़ोली मोड़ के पास उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई और हरीश रावत पूरी तरह सुरक्षित रहे।
जानकारी के अनुसार, हरीश रावत शनिवार शाम दिल्ली से देहरादून जा रहे थे। रास्ते में खड़ोली मोड़ के पास एक महिला चालक ने अचानक अपनी कार के ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही काफिले की सरकारी और निजी गाड़ियां एक के बाद एक भिड़ गईं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना कंकरखेड़ा की पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया। पूर्व मुख्यमंत्री को क्षतिग्रस्त गाड़ी से सुरक्षित निकालकर दूसरी गाड़ी में बिठाया गया और पुलिस एस्कॉर्ट के साथ उन्हें देहरादून की ओर रवाना किया गया।
थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि महिला चालक की अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ। वहीं, सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि हादसे में एक गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की जानकारी मिलते ही हरीश रावत से फोन पर बात की और उनके कुशलक्षेम की कामना की। पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा के साथ मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक पहुंचाया।
