उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी हिल दर्पण

चुनाव में बरसाई गोलियां… अब गन प्वाइंट पर गिरफ्तारी! थार से बाजार तक ड्रामा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल के बेतालघाट में 14 जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने फिर बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में फरार चल रहे तीन और आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नैनीताल पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने लखीमपुर की भीरा कस्बे में की, जहां आरोपियों को गन प्वाइंट पर पकड़ने की कार्रवाई से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 11 बजे तीनों आरोपी एक थार गाड़ी से भीरा कस्बे के मुख्य बाजार पहुंचे थे। इनमें से एक आरोपी एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहा था, जबकि अन्य दो पास में खड़े थे। तभी सिविल ड्रेस में मौजूद उत्तराखंड पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गन प्वाइंट पर लेते हुए हिरासत में ले लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से स्थानीय बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि जब लोगों को पता चला कि कार्रवाई उत्तराखंड पुलिस की थी, तो लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  जन्माष्टमी पर बजा मुझे नौ लक्खा मंगा दे!... नौ पुलिस कर्मियों को ले डूबी डांस की वायरल वीडियो

गिरफ्तारी के समय बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीस अहमद व अन्य पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे, जबकि बाकी टीम वर्दी में वाहन में तैनात थी। बाद में तीनों आरोपियों को गाड़ी में बैठाकर उत्तराखंड लाया गया।

भीरा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवक उत्तराखंड के नैनीताल जिले के निवासी हैं। उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहायता से तीनों को पकड़ा और अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें 👉  विपक्ष का बड़ा विद्रोह...कार्यमंत्रणा समिति से कांग्रेस के दो बड़े नेताओं का इस्तीफा

गौरतलब है कि 14 जुलाई को बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान चल रहा था, तभी एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी खेमे पर पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दी थी। इस हमले में महेंद्र सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से मतदान केंद्र में दहशत फैल गई और वोट डालने पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

इस गंभीर घटना के बाद उत्तराखंड की राजनीति में भी हलचल मच गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 16 जुलाई को छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से दो वाहन भी बरामद किए गए थे। वहीं, अब लखीमपुर से गिरफ्तार तीन आरोपियों को मिलाकर कुल नौ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नशे में झूमा चालक... फिर दौड़ाई बस, खाई के किनारे चला खौफ का ड्रामा!

इस घटना के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 17 अगस्त को भवाली क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए थे। साथ ही बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीस अहमद के निलंबन की संस्तुति शासन को भेजी गई थी।

नैनीताल पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार आरोपी दवा लेने के लिए भीरा आएंगे। इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ और बेतालघाट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल पुलिस आरोपियों को उत्तराखंड ला रही है, जहां उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में भी जुटी है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में