उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं हल्द्वानी

हल्द्वानी के शेरनाले में बही फॉर्च्यूनर… ऐसे बच पाई 10 पर्यटकों की जान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों की नदियां और नाले उफान पर हैं। इसी कड़ी में नैनीताल जिले के चोरगलिया थाना क्षेत्र स्थित शेरनाले में देर रात बड़ा हादसा टल गया, जब एक फॉर्च्यूनर कार तेज बहाव में बह गई। कार में सवार सभी 10 पर्यटकों को पुलिस और मजदूरों ने समय रहते रेस्क्यू कर लिया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर हुई। पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले पर्यटक जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) से लौट रहे थे। चोरगलिया के शेरनाले को पार करते समय तेज बहाव के बावजूद फॉर्च्यूनर चालक ने वाहन नाले में उतार दिया। स्थानीय मजदूरों ने चालक को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उसने चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  महादेव का अभिषेक... सीएम धामी की उत्तराखंड की खुशहाली और शांति की कामना

जैसे ही कार नाले में उतरी, वह बहाव के साथ बहने लगी और कुछ दूरी पर जाकर एक बड़े पत्थर में फंस गई। इस दौरान कार में बैठे सभी लोग बाहर निकलकर कार की छत पर चढ़ गए और मदद का इंतजार करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी!...अब भवन मानचित्र मंजूरी को इंतजार की जद्दोजहद नहीं

स्थानीय मजदूरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चोरगलिया थाना प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मजदूरों की सहायता से सभी 10 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, हालांकि सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

थाना प्रभारी जोशी ने बताया कि शेरनाले में हर वर्ष बरसात के दौरान जलस्तर अचानक बढ़ जाता है। क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और पानी बढ़ने की स्थिति में पुलिस की तैनाती भी की जाती है। इसके बावजूद कई लोग जोखिम उठाकर नाले को पार करने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  4000 में बेच दी चोरी की बाइक!... जानिए हल्द्वानी में कैसे फंसे शातिर चोर

फिलहाल, फंसी हुई फॉर्च्यूनर कार को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि मानसून के दौरान नालों व नदी क्षेत्रों को पार करते समय पूरी सतर्कता बरतें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में