मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यूपी के महराजगंज जिले में धानी-फरेंदा हाईवे पर सिकंदराजीतपुर गांव के पास बोलेरो का पहिया फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और कई बार लुड़कते हुए पलट गया। इस हादसे में बोलेरो में सवार तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 11 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। चालक भी गंभीर रूप से घायल है। यह सभी छात्राएं यूपी बोर्ड हाई स्कूल की विज्ञान परीक्षा देने के लिए जा रही थीं।
हादसा मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे के आसपास हुआ, जब बोलेरो में सवार छात्राएं समरधीरा, विशुनपुर, करमहा बुजुर्ग और करमहा गांव से परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हुई थीं। जैसे ही बोलेरो सिकंदराजीतपुर गांव के पास पहुंची, उसका पहिया फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस हादसे में चांदनी पटेल, गायत्री गौड़ और प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल छात्राओं को तुरंत धानी सीएचसी भेजा गया, जहां उनकी स्थिति को देखते हुए छह को सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस हादसे ने इलाके में कोहराम मचा दिया। चीख-पुकार की आवाजें सुनकर आसपास के लोग दौड़े चले आए। हादसे की खबर सुनते ही घायल छात्राओं के परिजन अस्पताल पहुंचने लगे और हर कोई सदमे में था। यह घटना हर किसी के लिए एक काला दिन साबित हुई।