उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं जन मुद्दे रामनगर

जंगल से निकला खूनी शिकारी…खेत में बरपा कहर – बुजुर्ग घायल, गांव सहमा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में इंसानों और जंगली जानवरों के बीच टकराव की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कुमाऊं मंडल के रामनगर स्थित ग्राम पिरूमदारा हिम्मतपुर नई बस्ती के आमपोखरा क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बुजुर्ग किसान पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया।

घटना में 55 वर्षीय उदय राज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वह रोज की तरह अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी जंगल से निकले गुलदार ने उन पर झपट्टा मारा। हमला इतना अचानक और तीव्र था कि उदय राज सिंह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  सवालों की होगी बौछार.... हाईटेक गैरसैंण में पहली बार पूरी तरह डिजिटल सत्र!

चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद परिजन और ग्रामीण मौके पर दौड़े और शोर मचाया। ग्रामीणों की भीड़ और आवाजें सुनकर गुलदार घायल किसान को वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
परिजन तुरंत उदय राज सिंह को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार, गुलदार की गतिविधियां पिछले कुछ दिनों से गांव के आसपास लगातार देखी जा रही थीं। कई बार इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब हमले के बाद गांव में डर और आक्रोश दोनों का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  'मुख्यमंत्री को दी गाली!'... कांग्रेस नेताओं पर भड़की भाजपा, वीडियो वायरल, FIR की मांग

गांव के निवासी मनोज रावत ने बताया कि यह इलाका पहले भी गुलदार की हलचलों से प्रभावित रहा है। उन्होंने कहा, “शाम होते ही लोग बाहर निकलने से डरते हैं। खेतों और रास्तों के आसपास गुलदार का दिखना अब आम हो गया है। हम हर दिन डर के साए में जीते हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  हाईवे पर मलबा, पहाड़ से कहर!...उत्तराखंड में फिर फंसी जिंदगियां

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। “वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम लगातार निगरानी कर रही है। गुलदार की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।”

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में