जजमेंट देश/दुनिया राजनीति राष्ट्रीय हिल दर्पण

BJP मंत्री की बढ़ीं मुश्किलें!… सैन्य अफसर पर बयान को लेकर हाईकोर्ट सख्त, अपनों ने भी घेरा

खबर शेयर करें -

महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्रीजी द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में जहां एक ओर कांग्रेस समेत कई सामाजिक संगठनों ने विवादित बयान देने पर मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन तेज कर दिए हैं, वहीं भाजपा के भीतर से भी आवाजें उठने लगी हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, *”विजय शाह की मंत्री पद से बर्खास्तगी और FIR, दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए। उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है।”*

यह भी पढ़ें 👉  तपती गर्मी से राहत की उम्मीद...फिर सक्रिय होगा मौसम तंत्र, ये बन रहे आसार

इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत की युगल पीठ, जिसमें जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला शामिल हैं, ने राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को निर्देश दिया कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और यह कार्रवाई बुधवार शाम तक पूरी हो। अदालत ने मीडिया में आई खबरों के आधार पर यह आदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल रेप केस.... सवालों के घेरे में पुलिस की संवेदनशीलता! लगे गंभीर आरोप

इधर, कांग्रेस ने भी सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विजय शाह का बयान न सिर्फ एक महिला सैन्य अधिकारी का अपमान है, बल्कि यह देश की एकता और अखंडता को भी ठेस पहुंचाने वाला है।

गौरतलब है कि मंत्री विजय शाह का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और अब यह मामला कानूनी मोड़ भी ले चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  गंगनहर में गिरे जूते...निकालने के लिए कूद गया व्यापारी, तलाश रही जल पुलिस

 

**अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि भाजपा नेतृत्व इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या विजय शाह को मंत्री पद से हटाया जाएगा।**

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम राजनीति हल्द्वानी

*चम्पावत में किशोरी से दुष्कर्म पर हल्द्वानी में फूटा गुस्सा, कांग्रेस का प्रदर्शन*

खबर शेयर करें -हल्द्वानी। उत्तराखंड के चंपावत जिले में भाजपा नेता द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म के विरोध में कांग्रेस