उत्तराखंड : नगर निकाय चुनाव के परिणामों की गिनती जारी है, और पहले ही कुछ अहम सीटों पर परिणाम सामने आ चुके हैं। हरिद्वार के 14 नगर निकायों में मतगणना जारी है, और इस बीच बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी-अपनी जीत का खाता खोल लिया है। बीजेपी के तीन उम्मीदवारों ने नगर निगम हरिद्वार में वार्ड सदस्य के चुनाव में सफलता प्राप्त की है, जबकि शिवालिक नगर पालिका में बीजेपी के राजीव शर्मा ने दूसरी बार जीत हासिल की है।
**शिवालिक नगर पालिका पर बीजेपी का कब्जा**: राजीव शर्मा ने शिवालिक नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस के महेश प्रताप राणा को 1738 वोटों के अंतर से हराया। शर्मा ने कहा, “हमें पहले से ही विश्वास था कि शिवालिक नगर की जनता फिर से बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में मुझे चुनेगी।”
**हरिद्वार में बीजेपी ने खोला खाता**: हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के आकाश भाटी ने 400 वोटों से जीत हासिल की। इसके अलावा, वार्ड नंबर 2 से सुनीता देवी और वार्ड नंबर 3 से सूरज ने बीजेपी के लिए जीत दर्ज की। वार्ड नंबर 6 से भी बीजेपी के सुमित चौधरी ने जीत का परचम लहराया।
**कांग्रेस की भी शुरुआत**: कांग्रेस ने भी जीत का आगाज किया है। वार्ड नंबर 4 में महावीर वशिष्ठ ने कांग्रेस को पहली जीत दिलाई, जबकि वार्ड नंबर 8 से हिमांशु गुप्ता और वार्ड नंबर 9 से सोहित सेठी ने कांग्रेस के लिए जीत हासिल की।
**झबरेड़ा में कांग्रेस की शानदार जीत**: हरिद्वार जिले की सबसे पुरानी नगर पंचायत झबरेड़ा पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है। कांग्रेस की प्रत्याशी किरण चौधरी ने 4507 वोटों के साथ भाजपा के मानवेंद्र चौधरी को 860 वोटों के अंतर से हराया।
इन परिणामों से यह साफ है कि हरिद्वार जिले में दोनों प्रमुख दलों के बीच कड़ी टक्कर है और चुनावी नतीजे इस बार काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंचे हैं।