उत्तराखंड भाजपा एक बार फिर अपने पुराने दफ्तर बलबीर रोड को नए रंग-रूप में ढालने की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी का उद्देश्य है कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव एक आधुनिक, हाईटेक और रणनीतिक पार्टी मुख्यालय से लड़ा जाए।
भाजपा ने वर्ष 2020 में रायपुर स्थित रिंग रोड पर 16 बीघा भूमि पर भव्य कार्यालय बनाने का संकल्प लिया था। अक्टूबर 2020 में भूमि पूजन हुआ और लक्ष्य था कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले एक मल्टी-स्टोरी हेडक्वार्टर तैयार हो जाए। लेकिन भूमि विवाद के चलते मामला अदालत तक पहुंचा और अंततः कोर्ट ने उस जमीन को चाय बागान क्षेत्र घोषित कर दिया।
इस झटके के बाद अब पार्टी की वापसी बलबीर रोड स्थित अपने पारंपरिक कार्यालय की ओर हो गई है। लेकिन इस बार, भाजपा पुराने ढांचे को ज्यों का त्यों रखने के बजाय उसे हाईटेक और भव्य भवन में तब्दील करने की योजना पर काम कर रही है।
भाजपा पुराने कार्यालय परिसर के आस-पास के महंगे प्लॉट्स खरीदने जा रही है। इनकी रजिस्ट्री जल्द कर ली जाएगी और इसके तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस नए भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जो संगठनात्मक गतिविधियों और चुनावी रणनीतियों को अधिक मजबूत बनाएंगी।
बलबीर रोड एक घना आवासीय इलाका है, इसीलिए भाजपा विशेष ध्यान रख रही है कि पार्टी कार्यालय की वजह से स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रस्तावित नई इमारत में अंडरग्राउंड पार्किंग की सुविधा दी जाएगी ताकि क्षेत्र में यातायात बाधित न हो।
भाजपा की रणनीति साफ है—2027 के विधानसभा चुनावों में एक अत्याधुनिक और संसाधन-संपन्न कार्यालय से संगठन को नया जोश और तकनीकी मजबूती दी जाए। यह नया भवन न केवल भाजपा के लिए एक प्रतीकात्मक केंद्र बनेगा, बल्कि चुनावी तैयारियों, बैठकों और जनसंपर्क अभियानों का भी मजबूत आधार होगा।