उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून राजनीति हिल दर्पण

देवभूमि पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष… सीएम धामी ने किया आत्मीय स्वागत, ये रहा कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे की शुरुआत की। सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गए।

जेपी नड्डा इस दौरान पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव गुंजी और ज्योलिंगकोंग में वाइब्रेंट विलेज स्कीम के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की स्थलीय समीक्षा करेंगे। यह क्षेत्र भारत-चीन सीमा से सटा हुआ है, जिसके चलते इस दौरे को सामरिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व बंटवारे पर संवाद... वित्त आयोग के समक्ष प्रस्तुत होंगी उत्तराखंड की जरूरतें

मुख्यमंत्री धामी ने एयरपोर्ट पर नड्डा को उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों से सुसज्जित एक विशेष उपहार ‘हाउस ऑफ हिमालयाज़’ भेंट किया। उन्होंने नड्डा को राज्य के युवाओं और महिला समूहों द्वारा स्वरोज़गार के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों और प्रयासों की जानकारी भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन का बड़ा एक्शन... इस अफसर पर गिरी गाज, दो मुट्ठी चावल का है मामला

पार्टी सूत्रों के अनुसार, जेपी नड्डा गुंजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे और वहां महिला फेडरेशन द्वारा संचालित होम स्टे प्रोजेक्ट का भी जायजा लेंगे। इसके साथ ही वे ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। नड्डा 18 मई की रात गुंजी में रात्रि विश्राम करेंगे और 19 मई को देहरादून होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  छाता भी चाहिए और चश्मा भी!...मौसम ने बदला रुख, जानें क्या कहता है मौसम विभाग?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जेपी नड्डा के इस दौरे को उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रत्यक्ष दौरा स्थानीय विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ सीमांत क्षेत्रों में रह रहे लोगों का मनोबल भी बढ़ाएगा।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में