उत्तराखंड में हाल ही में हुए बजट सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री के एक बयान ने राज्य में घमासान मचाया हुआ है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के बाद प्रदेश में विरोध का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते बीजेपी प्रदेश कार्यालय ने मंत्री को तलब किया है। इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिन्होंने मंत्री के बयान पर खेद प्रकट किया है।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस पूरे मामले में खेद व्यक्त किया है और उनका इरादा गलत नहीं था। भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहे पोस्ट और प्रचार को लेकर पार्टी चिंतित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी के खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की है और कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है। भट्ट ने यह भी कहा कि उन पोस्ट्स पर एक्शन लिया जाएगा, जो पार्टी और उसके नेताओं की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।