भाजपा विधायक का हैरान और शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। यूपी के बदायूं जिले में भाजपा विधायक हरीश शाक्य और उनके साथियों पर गैंगरेप, जमीन कब्जाने, हत्या की साजिश और झूठे आरोप लगाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
एक याचिका के आधार पर विशेष न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इन पर मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित ललित कुमार का आरोप है कि विधायक हरीश शाक्य और उनके साथियों ने उसकी मां और दादी की संपत्ति को दबाव और बलात्कार जैसी घटनाओं के माध्यम से हड़प लिया।
कथित घटना का आरंभ तब हुआ जब ललित कुमार ने अपनी जमीन 16.50 करोड़ रुपये में बेचने का प्रस्ताव दिया था, जिसे बाद में दबाव डालकर कम कीमत पर यानी 4.33 करोड़ रुपये में हस्ताक्षर कराए गए।
आरोप है कि इस दौरान विधायक और उनके साथियों ने पीड़ित और उसकी पत्नी के साथ शारीरिक शोषण किया और उन्हें धमकाया। पीड़ित परिवार ने दो साल तक पुलिस से न्याय की उम्मीद की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
इस मामले में कुल 16 आरोपियों पर गैंगरेप, जमीन कब्जाने, और झूठे आरोप लगाने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन आरोपियों में विधायक हरीश शाक्य, उनके भाई, भतीजे और अन्य सहयोगी शामिल हैं।