उत्तराखंड में साल 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। हाल ही में उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तीखा हमला बोला है।
एक कार्यक्रम के दौरान जहां सुबोध उनियाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया, वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने हरीश रावत को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा,”हरीश रावत मेरे कभी साथी नहीं रहे। अगर होते तो मुझे पार्टी छोड़ने की नौबत क्यों आती? दुष्ट लोगों से हमारा कभी कोई संबंध नहीं रहा।”
इतना ही नहीं, उन्होंने हरीश रावत की उम्र को लेकर भी तंज कसा और कहा,”अब उनकी वानप्रस्थ की उम्र हो गई है। उन्हें घर बैठकर राम का भजन करना चाहिए।”
सुबोध उनियाल ने यह भी कहा कि यदि हरीश रावत ने पहले ही राजनीति से संन्यास ले लिया होता, तो उन्हें तीन चुनावों में हार का सामना नहीं करना पड़ता।
उन्होंने जोड़ा कि”2017 और 2022 में भी मैंने सलाह दी थी कि राजनीति छोड़ दें, लेकिन उन्होंने नहीं मानी और दोनों बार हार गए। अब भी मेरी यही सलाह है कि वे राजनीति से संन्यास लें और शांति से जीवन बिताएं,”।
गौरतलब है कि सुबोध उनियाल कभी हरीश रावत सरकार में मंत्री रह चुके हैं, लेकिन बाद में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। तब से वे लगातार कांग्रेस और हरीश रावत पर हमलावर रहे हैं।
