भाजपा नेता के होटल हारमनी-इन में चलाए जा रहे कैसीनो के मामले में पुलिस का शिकंजा कसता चला रहा है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला को सौंपी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर 100 से ज्यादा लोगों की पहचान कर ली है, जिनमें से कई मेरठ के रईसजादे और आसपास के शहरों के लोग शामिल हैं।
होटल में एक रजिस्टर से भी कई लोगों के नाम और मोबाइल नंबर मिले हैं, जिन्हें नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस इन सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाएगी।
पुलिस को होटल में कैसीनो चलाए जाने की सूचना मिलने पर, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने सोमवार रात को तीन सीओ की टीम बनाकर दबिश दी। इस दौरान होटल मालिक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने नौचंदी थाने में नवीन अरोड़ा और उनके पार्टनर सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को मंगलवार शाम को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई।
पुलिस ने निर्देश दिया है कि कैसीनो टेबल को जब्त किया जाए और होटल के प्रथम तल को सील कर दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि अवैध सट्टा और कैसीनो के खिलाफ कार्रवाई को और तेज किया जाएगा।