क्राइम देश/दुनिया बागेश्व राजनीति राष्ट्रीय

हत्या की कोशिश!… कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा का संगीन आरोप, FIR दर्ज

खबर शेयर करें -

संसद में गुरुवार को हुए धक्का-मुक्की कांड के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। बीजेपी ने उन पर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया और भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 115, और 117 के तहत मामला दर्ज किया है।

यह घटना तब हुई जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने संसद में प्रदर्शन किया। बीजेपी सांसद भी विरोध में शामिल हुए थे, जिससे दोनों दलों के सांसदों के बीच टकराव हुआ। इस दौरान बीजेपी के दो सांसद, प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न की, जिससे सांसदों को चोटें आईं।

यह भी पढ़ें 👉  शीघ्र हों शारदा कोरिडोर के काम... भूमि का करें ज्वाइंट सर्वे, सीएम के ये भी निर्देश

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। ठाकुर ने बताया, “राहुल गांधी ने अपने सहयोगी सांसदों के साथ एनडीए के सांसदों को उकसाया और जानबूझकर इस स्थिति को खराब किया। जब सुरक्षा बलों ने उन्हें शांतिपूर्ण रास्ते से संसद में जाने का प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने गुस्से में आकर इसे अस्वीकार कर दिया। राहुल गांधी ने सांसदों को उकसाया, जिसके कारण मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को गंभीर चोटें आईं।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इन चुनावों का ऐलान, ये रही तिथि

बीजेपी ने इस घटना को जानबूझकर उत्पन्न की गई हिंसा करार दिया और राहुल गांधी पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के उकसावे से यह गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे सांसदों को चोटें आईं।

यह भी पढ़ें 👉  आठवां बजट... किसानों और एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान

वहीं, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “राहुल गांधी का रवैया न केवल अभद्र था, बल्कि आपराधिक भी था। जब सुरक्षा बलों ने बार-बार राहुल से शांतिपूर्वक संसद में प्रवेश करने के लिए अनुरोध किया, तो उन्होंने इसे नकार दिया। यही उनकी जिम्मेदारी से बचने और सांसदों को उकसाने की साजिश थी।”

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बीजेपी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी