उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के तबादलों को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। अब शिक्षकों को अपने तबादला विकल्प 5 मई तक देने होंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों (CEOs) को आवश्यक निर्देश भेज दिए हैं।
डॉ. सती द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक, वे प्रवक्ता जिनके नाम संशोधित पात्रता सूची में शामिल हैं, उन्हें निर्धारित प्रारूप में तबादला विकल्प पत्र भरना होगा। इस पत्र के साथ पोर्टल पर दर्ज जानकारी संलग्न करनी होगी। विकल्प पत्र स्कूल के संस्थाध्यक्ष के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को सौंपना अनिवार्य है।
खंड शिक्षा अधिकारी प्राप्त विकल्पों को एकत्र कर मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे, जो इन्हें अंतिम रूप से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को 15 मई तक सौंपेंगे।
शिक्षकों को तबादले के लिए कुल 10 स्थानों के विकल्प अनिवार्य रूप से देने होंगे। पहले विकल्प प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की गई थी, लेकिन अब संशोधित पात्रता सूची जारी होने के बाद समय सीमा को बढ़ाकर 5 मई कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग का कहना है कि इस प्रक्रिया से पारदर्शिता बनी रहेगी और शिक्षकों को वरीयता के आधार पर उपयुक्त स्थानों पर तैनाती मिल सकेगी।