उत्तराखंड में शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा में बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे। मंत्री के मुताबिक, 542 शिक्षकों ने तबादलों के लिए आवेदन किया है, जिसमें 56 महिला शिक्षिकाएं भी शामिल हैं।
विधायक प्रीतम पंवार के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि राज्य गठन के बाद पहली बार सरकार सहायक अध्यापक एलटी शिक्षकों के अंतर मंडलीय तबादले करने जा रही है। उन्होंने बताया कि कई शिक्षक 20 से 22 साल से एक ही मंडल में कार्यरत हैं और वे दूसरे मंडल में नहीं जा पा रहे थे।
सरकार ने इस प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसके तहत पूरे सेवाकाल में एक बार इन शिक्षकों को दूसरे मंडल में तबादले का विकल्प दिया गया है। विभाग की ओर से एसओपी जारी की जा चुकी है, जिसमें यह व्यवस्था की गई है कि जिन शिक्षकों की कम से कम पांच साल की सेवा पूरी हो चुकी है, उन्हें दूसरे मंडल में तबादले का अवसर मिलेगा।
इसके अलावा, शिक्षकों की काउंसलिंग भी पूरी हो चुकी है। अब तक उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं, और परीक्षाएं समाप्त होते ही शिक्षकों के तबादलों की सूची जारी कर दी जाएगी।