उत्तर प्रदेश देश/दुनिया बागेश्व राष्ट्रीय स्थानान्तरण

पुलिस में विभाग बड़ा फेरबदल… चार सीओ और कई दरोगाओं के बदले दायित्व

खबर शेयर करें -

2024 खत्म होने से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने चार पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए गए हैं, जिनमें गाजियाबाद को नया एसीपी और कौशांबी को दो नए डीएसपी मिले हैं। पुलिस विभाग में हुए इन तबादलों के बाद अन्य महकमों में हलचल मच गई है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से इन तबादलों के आदेश जारी किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, बलिया में पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि) रहे शिवांक सिंह को कौशांबी में पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, सीतापुर में पीएसी की द्वितीय वाहिनी में सहायक सेनानायक रहे जनेश्वर प्रसाद पांडेय को भी कौशांबी में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया। पीलीभीत में सीओ (प्रशि) रहीं उपासना पांडेय को गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, वाराणसी पीएसी की 36वीं वाहिनी में कंपनी कमांडर रहे अतुल कुमार सिंह को गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बीजेपी नेता की कार में टक्कर...पुलिसवालों की 8 गाड़ियों को भी ठोका, 148 KM बाद पकड़ा

देवरिया में 11 दरोगाओं और तीन इंस्पेक्टरों का तबादला

इसी क्रम में, देवरिया जिले में भी तीन इंस्पेक्टरों समेत 11 दरोगाओं का तबादला किया गया है। इसके साथ ही एक शिकायत के बाद भवानी छापर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी संकल्प शर्मा ने गुरुवार को भवानी छापर चौकी प्रभारी दरोगा अमित कुमार सिंह के खिलाफ मिली शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब... डीएम के नाम से कलेक्ट्रेट कर्मियों से मांगी रकम, मचा हड़कंप

पुलिस विभाग ने कई और बदलाव किए हैं, जिनमें पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर रणजीत सिंह भदौरिया को डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है, वहीं इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी अब इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी के पास होगी।

इसके अलावा, महुआडीह थाने के हेतिमपुर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह को लार थाना की कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद को महुआडीह थाना के हेतिमपुर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। लार थाना के कस्बा चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार मिश्र को लार थाना के मेहरौना चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बजट 2025 में कई बड़े ऐलान... मेड इन इंडिया का बजेगा डंका, सस्ती होंगी ये चीजें

पुलिस लाइन में तैनात अन्य दरोगाओं और सब इंस्पेक्टरों को भी विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिनमें रुद्रपुर थाना के कस्बा चौकी की कमान सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह, सदर कोतवाली के सेंटर चौकी की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर अभिमित कुमार और भटनी थाना के घाटी चौकी का प्रभारी सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार को दी गई है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड देहरादून प्रमोशन शिक्षा स्थानान्तरण

*शिक्षा विभाग के इन अधिकारियों को पदोन्नति की सौगात, कईयों के ट्रांसफर*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है। विभाग में अधिकारियों को बंपर प्रमोशन मिले हैं। इसके अलावा कईयों के तबादले