2024 खत्म होने से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने चार पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए गए हैं, जिनमें गाजियाबाद को नया एसीपी और कौशांबी को दो नए डीएसपी मिले हैं। पुलिस विभाग में हुए इन तबादलों के बाद अन्य महकमों में हलचल मच गई है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से इन तबादलों के आदेश जारी किए गए हैं।
पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, बलिया में पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि) रहे शिवांक सिंह को कौशांबी में पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, सीतापुर में पीएसी की द्वितीय वाहिनी में सहायक सेनानायक रहे जनेश्वर प्रसाद पांडेय को भी कौशांबी में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया। पीलीभीत में सीओ (प्रशि) रहीं उपासना पांडेय को गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, वाराणसी पीएसी की 36वीं वाहिनी में कंपनी कमांडर रहे अतुल कुमार सिंह को गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया है।
देवरिया में 11 दरोगाओं और तीन इंस्पेक्टरों का तबादला
इसी क्रम में, देवरिया जिले में भी तीन इंस्पेक्टरों समेत 11 दरोगाओं का तबादला किया गया है। इसके साथ ही एक शिकायत के बाद भवानी छापर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी संकल्प शर्मा ने गुरुवार को भवानी छापर चौकी प्रभारी दरोगा अमित कुमार सिंह के खिलाफ मिली शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर किया है।
पुलिस विभाग ने कई और बदलाव किए हैं, जिनमें पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर रणजीत सिंह भदौरिया को डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है, वहीं इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी अब इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी के पास होगी।
इसके अलावा, महुआडीह थाने के हेतिमपुर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह को लार थाना की कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद को महुआडीह थाना के हेतिमपुर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। लार थाना के कस्बा चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार मिश्र को लार थाना के मेहरौना चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात अन्य दरोगाओं और सब इंस्पेक्टरों को भी विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिनमें रुद्रपुर थाना के कस्बा चौकी की कमान सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह, सदर कोतवाली के सेंटर चौकी की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर अभिमित कुमार और भटनी थाना के घाटी चौकी का प्रभारी सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार को दी गई है।