उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। गढ़वाल राइफल गढ़वाल क्षेत्र के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है। यह अवसर उन युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है, जो भारतीय सेना में सेवा देने का सपना देखते हैं। यह रैली कोटद्वार के जीबीएस कैंप में 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थी रैली से संबंधित जानकारी और अपडेट Join Indian Army (JIA) वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ पर समय-समय पर चेक कर सकते हैं। इसी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। किसी समस्या के मामले में अभ्यर्थी एआरओ लैंसडाउन या हेल्पलाइन नंबर 7456874057 पर संपर्क कर सकते हैं।
रैली में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सुबह 3:00 बजे तक रैली स्थल पर रिपोर्ट करना होगा और ओटीपी आधारित सत्यापन के लिए आधार कार्ड और JIA वेबसाइट पर पंजीकृत मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार अपने सभी मूल दस्तावेज़ों की तीन-तीन फोटोकॉपी लेकर आएं।
रैली में लाने योग्य दस्तावेज़: प्रवेश पत्र, फोटो, शैक्षिक प्रमाणपत्र, 8वीं पास के लिए अंकतालिका और स्थानांतरण प्रमाणपत्र, स्थायी निवास/नैटिविटी प्रमाणपत्र, जाति व धर्म प्रमाणपत्र, स्कूल/विद्यालय चरित्र प्रमाणपत्र, अविवाहित प्रमाणपत्र, संबंध प्रमाणपत्र, एनसीसी और खेल प्रमाणपत्र, पैन कार्ड और आधार कार्ड, तथा हलफनामा।
एआरओ लैंसडाउन ने अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की चेतावनी दी है। भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगी, और चयन केवल उम्मीदवार की मेहनत और योग्यता के आधार पर होगा। किसी भी दलाल या बिचौलिये की सूचना रैली स्थल पर मौजूद सैन्य पुलिस अधिकारियों को दी जा सकती है।
यह रैली गढ़वाल क्षेत्र के युवाओं के लिए सेना में प्रवेश का सुनहरा अवसर है, इसलिए सभी उम्मीदवार समय पर सभी दस्तावेज़ और प्रवेश पत्र लेकर उपस्थित हों।


