उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर में रविवार को कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा की शुरु हो चुकी है। यात्रा शुरू होते ही हजारों की तादाद में श्रद्धालु धाम में दर्शन करने आ रहे हैं।
इधर यमुनोत्री धाम के कपाट खुले अभी केवल दो ही दिन हुए हैं। बहराहल यात्रा को लेकर निरंतर मिल रही शिकायतों के बाद उत्तरखंड सरकार ने राज्य के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी है।
धामी सरकार ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी अफसरों को को अलग अलग जिलों का नोडल अधिकारी बनाया गया है। ताकि यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं इस यात्रा के दौरान अब तक कुछ यात्रियों की मौत की बात सामने आ रही है।