मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शनिवार 5 जुलाई को उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर बारिश जारी रहेगी।
गढ़वाल मंडल में 4 जिलों में भारी बारिश का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में शनिवार को अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। गढ़वाल मंडल के अन्य जिलों में भी बारिश होगी, लेकिन ये हल्की से मध्यम दर्जे की रहेगी।
कुमाऊं मंडल के 3 जिलों में भी विशेष अलर्ट
कुमाऊं मंडल के नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में शनिवार को ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी। कुमाऊं के बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
10 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विज्ञान केंद्र ने 10 जुलाई तक उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी रखा है। 6 से 10 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी रहेगी, जिससे मौसम सामान्य से ज्यादा नम रहेगा।
मौसम विभाग ने आम जनता और संबंधित विभागों से सतर्क रहने और आवश्यक तैयारी करने की अपील की है। इस दौरान भारी बारिश से उत्पन्न होने वाली आपदाओं से बचाव के लिए सतर्कता आवश्यक होगी।